मेरे जिंदगी की हर एक हिस्सा हो तुम
ये मत पूछो मेरे कौन हो तुम
मेरे लफ्ज़ो के हर एक सांस हो तुम
मैं शायर तेरा तू शायरी है मेरी
इस पागल की पगली प्रेम हो तुम
जिंदगी क्या चीज़ है मेरी धड़कन हो तुम
कहने को तू लोगो के लिये क्या हो तुम जानो तुम
पर मेरे लिये उही बस प्यार हो तुम
इस शायर की लिखी शायरी हो तुम
कुछ नही तो मेरे शायरी पढ़ो तुम
तूझे एहसास होगा मेरे कौन हो तुम
तेरे लिये तूझ पे मिटने के सिवा दिल न पहचाने की मेरे लिये कौन हो तुम
बस ऐसा एहसास है तू मेरी ही मेरी हो तुम........😢.....✍️
ये मत पूछो मेरे कौन हो तुम
मेरे लफ्ज़ो के हर एक सांस हो तुम
मैं शायर तेरा तू शायरी है मेरी
इस पागल की पगली प्रेम हो तुम
जिंदगी क्या चीज़ है मेरी धड़कन हो तुम
कहने को तू लोगो के लिये क्या हो तुम जानो तुम
पर मेरे लिये उही बस प्यार हो तुम
इस शायर की लिखी शायरी हो तुम
कुछ नही तो मेरे शायरी पढ़ो तुम
तूझे एहसास होगा मेरे कौन हो तुम
तेरे लिये तूझ पे मिटने के सिवा दिल न पहचाने की मेरे लिये कौन हो तुम
बस ऐसा एहसास है तू मेरी ही मेरी हो तुम........😢.....✍️
No comments:
Post a Comment