Sad - T͟h͟e͟ ᏚᎻᎪYᎪᎡNᎪ S͢h͢a͢y͢a͢r

T͟h͟e͟ ᏚᎻᎪYᎪᎡNᎪ S͢h͢a͢y͢a͢r

hindi shayari collection , love shayari in hindi for girlfriend, hindi shayari sad, dil love shayari, love shayari image, love shayari in hindi for boyfriend, nice shayari, funny shayari,

Saturday, March 16, 2019

Sad

प्यार का मतलब सिर्फ एक दूसरे की फ़िक्र
करने को कहते हैं।

प्यार का रिश्ता बहुत नाज़ुक होता है,
इसे ताकत से नही बहुत प्यार से थामने की ज़रूरत होती है।

जो इंसान आपसे सबसे ज़्यादा प्यार करता है,
वही इंसान आपको गलत काम करने से रोकेगा

हर इंसान प्यार को पाले ऐसा बहुत कम ही होता है,
लेकिन हर इंसान एक दूसरे के साथ प्यार बाँट सकता है।

इंसान को प्यार हर किसी से करना चाहिए,
पर उस इंसान से प्यार हठ कर करो,
जो तुमसे सबसे ज़्यादा प्यार करता हो।

प्यार को बोल कर बयान नही किया करते,
प्यार तो इंसान के व्यवहार से पता चलता है।

प्यार वो अहसास है जो अजनबी इंसान को भी पास लाता है,
और नफरत वो है जो कितना भी पास हो उसे दूर कर देती
है।

प्यार तो उसे कहते हैं, जिसमे प्यार का रिश्ता तोड़ने वाली हर चीज़ को नज़र अंदाज़ कर दिया जाये।

हम अपनी ज़िन्दगी को फिर से ढूंढने निकलेंगे,
बस अब रास्ते में किसी से दिल नही लगाएंगे।


प्यार एक ऐसा एहसास है जिसके होते हम दुनिया की किसी भी मुसीबत से लड़ सकते हैं, पर एक चीज़ प्यार को बुरी से खत्म कर सकती है, जिसे गलतफहमी कहते हैं।

हम तो रात दिन बस यही सोचा करते हैं,
जो लोग इश्क में कही के नही रहते,
वो लोग कहां जाया करते हैं?

मेरे प्यार का एहसास तुम्हे तब होगा,
जब ज़िन्दगी में रुलाने बाले ज्यादा
और हँसाने वाले कम मिलेंगे।

सारे लोग अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं,
पर हम तो अपनी जिंदगी से ज्यादा तुझ से प्यार करते हैं।

मैं तो रब से दुआ तेरे साथ जिंदगी की नही करता,
बल्कि जब तक जिंदगी हो तेरा साथ हो।

अपनी ज़िन्दगी में मोहबत्त उस इंसान से करो,
जो आपकी तीन बाते समझ सके,
एक मुस्कुराहट के पीछे दुःख,
ख़ामोशी के पीछे वजह,
और गुस्से के पीछे प्यार।


अगर आप जिनसे प्यार करते हैं और उनसे प्यार न मिले,
तो फिर उनसे प्यार करो जो आपको प्यार करते हैं।

होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है।

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।


ये मोहब्बत पसन्द करके नही होती,
वो तो मोहब्बत जिससे हो जाये वो पसन्द आने लगता है।

ये जो इंसान होते हैं न ये प्यार करने के लिए होते हैं,
और दूसरी चीज़े इस्तेमाल करने के लिये,
ज़िन्दगी में उलझने तो तब आती हैं,
जब चीजो को प्यार किया जाये,
और इंसान को इस्तेमाल किया जाये।

एक इंसान दूसरे इंसान से तब तक लड़ता है,
जब तक उसे इंसान से प्यार की उम्मीद होती है,
जब प्यार खत्म तब उम्मीद भी खत्म हो जाती है।


सिर्फ दो वजहों से इंसान अपने जीवन में खुश रह सकता है,
एक वह जिसने प्यार किया और वह उसे मिल जाये,
और दूसरा वह जिस इंसान को प्यार का मतलब ही न पता हो।


इंसान की हार सिर्फ दो ही चीजो से होती है,
एक है मोहब्बत और दूसरा है वक्त,
वक्त किसी के लिए नही ठहरता,
और मोहब्बत हर किसी से नही होती।


सच्ची मोहब्बत करने बालो से मोहब्बत कभी दूर नही होती,
वो चाहे कितनी भी दूर चली जाये फिर भी पास है आ जाती।

मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर,
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर।

आप मुझसे ख़ुशी से दूर चले जाओ,
जब भी लगे मैं कुछ था आपकी जिंदगी में,
तो उसी वक्त मेरे पास चले आना।


प्यार वही होता है,
जहाँ लोग एक दुसरे की परवाह करते हैं।

तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की,
हम तो उस रब से गुजारिश करेंगे तुम्हे करीब लाने की।

इश्क में जो अपनी अपनी गलती मान लेता है,
बस उन्ही का सच्चा प्यार होता है,
और वही दूर तक चलता है।

जो तुमने हमसे प्यार निभाया है उसका सिला जरूर दूंगा,
अब तो ये दिल खुदा भी मांगे तो हँस कर टाल दूंगा।


एक बस तेरी ही कमी रह गयी,
बाकि तो हम सब कुछ पा चुके तुमसे प्यार करके।


ज़िन्दगी में एक बार प्यार करके जरूर देखना,
सच्चा होगा तो ज़िन्दगी बन जायेगी,
और प्यार में धोखा मिलेगा तो,
बहुत बड़ी सीख मिल जायेगी।


दिल लगाने से पहले दिल को पड़ना जरूर सीखना,
क्योंकि हर कोई वफ़ा नही करता।

हमने तो उसे दिल से चाहा था,
वो ही बदकिस्समत निकला,
जिसको हमारे प्यार की कदर न थी।

हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना।

मेरा दिल बहुत नाज़ुक है इस पर कभी वार न करना,
और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना।

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।

हम तो बे वजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिसे होती है।


*"मैं फिर से निकलूंगा*

    *तलाश -ए-जिन्दगी में,*

*दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो !!"*

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here