#i_am_waiting_my_jaan
हम उदास
हुआ कुछ नही है..!
बस वो चुप है, हम उदास है..!!
***********************
वक़्त आने पर जवाब दूंगा..!
चेहरे और अल्फ़ाज़ सबके याद है..!!
**************************
वो हुआ ही नही कभी मेरा..!
मैं जिसके नाम खुद को लिखे बैठा था..!!
*************************
बड़े प्यार से पराया कर देते है,
वो लोग जो प्यार से भी प्यारे होते है..!!
*************************
ढूंढते हो खामियाँ तो बता दूँ हज़ार है मुझमें..!
मगर ज़मीर और वफ़ा कमाल है मुझमें..!!
***************************
दिल हारा तो जाना..!
दिल जितने में रखा क्या हैं..!!
***************************
छुप छुप कर रोती है वो..!
उससे कहना,अब हँसता मैं भी नहीं..!!
*************************
जी तो सकते थे हम भी सुकून से..!
मगर तेरी ख्व़ाहिश दिल पर भारी पड़ती है..!!
*******************************
लोगों, ज़रा हटो __रास्ता तो दो..!
मेरी मैयत पर, रोने आया है, क़ातिल मेरा..!!
******************************
रफ़ कॉपी सी, हो गई है ज़िन्दगी..!
लिखा बहुत गया, पर सब फ़िज़ूल था..!!
****************************
फ़ासलो से अगर, मुस्कुराहट, लौट आए तुम्हारी..!
तो तुम्हे हक़ है, दूरियां, बढ़ा लो तुम..!!
--------------------------------------------------------
फिक्र उनकी भी लाजवाब रही..!
हम उन्हें सब के बाद याद आए..!!
*************************
****************************
No comments:
Post a Comment