जिस दिन तुम्हें देखा उस दिन मेरा नया जन्म हुआ
उस दिन मैं खुद के लिये भी एक नया इंसान था
तुम मेरी जिंदगी में आयी इससे पहले भी मेरी एक जिंदगी थी
लेकिन तुम्हारे आने के बाद ये एक दुसरी ज़िन्दगी हैं
जबसे तुम आयीं हो हर लम्हा ख़ूबसूरत लग रहा है
अब तक मैं बड़ा आदमी बनने का ख़्वाब देखता था
लेकिन अब तुम्हारे हाथों में हाथ डालकर चलना ही काफी लगता हैं
तुम्हें खुश रखने के लिये हर दिन हर पल कोशिश करते है,
तुम्हारे लिये कोई भी तकलीफ सहूंगा..ज़माने से लड़ जाउंगा
तुम्हें पाने के लिये पता नही कितनी जन्म लेने पड़ेंगे
पर तुम्हारे लिये मिलो चल सकता हूं
समुन्दर पार कर सकता हूं
त्प्तरीत पर चल सकता हूं
क्योंकि तुम्ही मेरी जिंदगी हो....
तुम्हारे बिना मेरा कोई वजूद नहीं
ये कागज और मेरी जिंदगी अब तुम्हारे ही हाथो में हैं,
जो चाहो करो तुम्हारी मर्ज़ी तुम्हारा 😘Rana@+++ji★
No comments:
Post a Comment