Romantic😘good night shayari - T͟h͟e͟ ᏚᎻᎪYᎪᎡNᎪ S͢h͢a͢y͢a͢r

T͟h͟e͟ ᏚᎻᎪYᎪᎡNᎪ S͢h͢a͢y͢a͢r

hindi shayari collection , love shayari in hindi for girlfriend, hindi shayari sad, dil love shayari, love shayari image, love shayari in hindi for boyfriend, nice shayari, funny shayari,

Thursday, June 6, 2019

Romantic😘good night shayari

इस से पहले, प्यारी सी रात हो जाए,
क्यों न एक गुड नाईट एसएमएस हो जाए,
जल्दी टाइप कीजिए एक प्यारा सा एसएमएस,
जिस से गुड नाईट विश और रात का एहसास हो जाये।

मिठी रातों में धीरे से आती है एक परी,
कुछ ख़ुशी भरे मीठे सपने लाती है वो परी,
कहती है सपनों के सागर में आप डूब जाओ,
भूल के सारे दुःख दर्द, आराम से सो जाओ।
शुभ रात्रि।

चाँद को बैठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
कर गई ये रात सुहानी,
सुनहरे सपने आपके नाम।
शुभ रात्रि।

रातों मे भी आपके पास उजाला हो,
सपनों में आये हर वो शख़्स जो आपको चाहने वाला हो,
वक़्त गुज़र जाये आपका उनकी यादों के सहारे,
जो आप के सपनों को सजाने वाला हो।

ये रातें भी बड़ी ज़ालिम हो जाती हैं,
जब दूर-दूर तक नींद नज़र नहीं आती है,
चलो नींद न आने के बहाने हम कुछ काम ही कर लें,
पर कमबख्त किसी की यादें दस्तक दे जाती हैं

ज़रूर चाँद-तारो की कोई कहानी होगी,
इनकी भी दुनिया बड़ी सुहानी होगी,
यूँ ही नहीं है ये आसमाँ इतना सुंदर,
ज़रूर ये भी किसी के प्यार की निशानी होगी


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here